inner_banner

नहीं रहे MDH मसाले के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी, 98 साल की उम्र में निधन

  • MDH के मालिक का 98 साल की उम्र में निधन

News24 Bite

December 3, 2020 4:59 am

RIP. आज सुबह 5.30 बजे हार्ट अटैक से MDH मसाले के मालिक महाशय धर्मपाल का निधन हो गया। वे 98 साल के थे। दिल्ली के किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में पिछले 3 हफ्ते से इलाजरत थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

जानिए धर्मपाल गुलाटी के बारे में

महाशय धर्मपाल गुलाटी का जन्म 27 मार्च 1923 में पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था। 1947 में विभाजन के उनका पूरा परिवार पाकिस्तान से अमृतसर और फिर दिल्ली आकर बस गया था। धर्मपाल के पिता महाशय चुन्नी लाल गुलाटी ने MDH (महाशय दी हट्टी) की शुरुआत की थी। धर्मपाल ने कारोबार को आगे बढ़ाया और MDH को मशहूर ब्रांड बनाया। कंपनी के विज्ञापनों में भी वे खुद ही नजर आते थे। उद्योग जगत में योगदान के लिए महाशय धर्मपाल को पिछले साल पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया था।

ad-s
ad-s