inner_banner

नवादा में बाढ़ का खतरा / ग्रामीणों को सता रहा बांध टूटने का भय

  • युवाओं, और समाजसेवीयों के द्वारा बांध के मरमम्त का कार्य किया जा रहा
  • नवादा में गंडक नदी के बांध की स्थिति गंभीर बनी हुई है

News24 Bite

July 21, 2020 1:48 pm

MOTIHARI. बिहार में बाढ़ का कहर जारी है। सैकड़ो गांव डूबने की कगार पर हैं। वही गोविंदगंज क्षेत्र के नवादा में गंडक नदी के बांध की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

गंडक नदी में जलस्तर बढ़ने से बांध के टूटने का खतरा बना हुआ है, जिससे आस-पास के कई गाँव के लोगों में बाढ़ का खतरा सता रहा है।

वही नवादा में बांध की खराब स्तिथि को देखते हुए स्थानीय युवाओं, और समाजसेवीयों के द्वारा नदी के बांध के मरमम्त का कार्य किया जा रहा है, बांध के मजबूती के लिए किनारे पर बोरी पाटने का काम किया जा रहा है।

इस कार्य में मुख्य रूप से प्रिंस चौबे, राजु पाण्डेय, मनीष पाण्डेय, रंजन चौबे , मुकेश चौबे इत्यादि युवा शामिल थे ।

ad-s
ad-s