हमलोग विद्यालय में शैक्षणिक कार्य करने पर विवश होंगे।
. सभी नवप्रशिक्षित साथी अपने हक के लिए एकजूट होकर आमरण अनशन करने के लिए बाध्य हो जायेंगे ।
बिहार / बिहार प्रदेश के सभी ODL नवप्रशिक्षित शिक्षक साथी D.EL. ED रेगुलर, NIOS के नवप्रशिक्षित साथियों का आजतक सही फिक्शेशन न होना एक चिंता का विषय है। जिसको लेकर नवप्रशिक्षित शिक्षक काफी नाराज चल रहे है , उन्होंने सरकार एवं शिक्षक नेताओ के सामने अपनी बाते रखी है।
आजतक किसी भी संगठन के द्वारा सार्थक पहल न करना इन नवप्रशिक्षित शिक्षकों के साथ अन्याय के समान है। नवप्रशिक्षित शिक्षकों में वर्ष 2003, 2005, 2007, 2010, 2014 एवं वर्ष 2016 के शिक्षक सम्मिलित हैं, लेकिन सभी शिक्षकों को सरकार की गलत नीति के कारण एक हीं फिक्शेशन (19,650 रु) किया जा रहा है, किसी के दो इंक्रीमेंट तो किसी के 3, 4 इंक्रीमेंट होने थे लेकिन सरकार इन बड़े- बड़े शिक्षक नेताओं की मिलीभगत से घोटाला कर रही है, यदि इन नवप्रशिक्षित शिक्षकों का सही वेतन निर्धारण इन सभी संगठन के नेताओ द्वारा नहीं कराया जाता हैं, तो नवप्रशिक्षित शिक्षकों ने सरकार एवं संगठन के नेताओ को इस लेटर के माध्यम से चेताया है जो की इस प्रकार है :
⭐️ जबतक हमारा सही वेतन निर्धारण न होगा तबतक हमलोग हड़ताल का समर्थन नहीं करेंगे।
⭐️ हमलोग विद्यालय में शैक्षणिक कार्य करने पर विवश होंगे।
⭐️ सभी नवप्रशिक्षित साथी अपने हक के लिए एकजूट होकर आमरण अनशन करने के लिए बाध्य हो जायेंगे ।
⭐️ सरकार सॉफ्ट वेयर लाने जा रही है उसमें 19,650 रु से ज्यादा मूल वेतन देने का प्रावधान नहीं है, और हमारे सीनियर को हमारी चिंता नहीं है, उन्हें DPE, EPF न जाने क्या-क्या चाहिए लेकिन हमें कम ही वेतन मिले उस्से उन्हें क्या फर्क पड़ता है।
आपका नवप्रशिक्षित साथी
Tag: नवप्रशिक्षित शिक्षक | ODL | NIOS | Bihar Teacher | D.El.Ed | NIOS