inner_banner

नरकटियागंज-बेतिया मुख्य मार्ग पर आवागमन हुआ ठप, रोड पर बह रहा सिकरहना का पानी

  • बाढ़ से सबसे बुरी स्थिति सतवरिया गावं की है
  • नरकटियागंज-बेतिया मुख्य मार्ग पर आवागमन हुआ ठप

News24 Bite

July 25, 2020 12:26 pm

बेतिया. बिहार में बाढ़ का कहर जारी है। भारी बारिश के कारण पश्चिमी चम्पारण में सिकरहना (Sikrahna River) नदी उफान पर है। नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है जिससे गांवों में बाढ़ का पानी फैल गया है।

वही बेतिया-नरकटियागंज मार्ग के चनपटिया और साठी के बिच सड़क पर पानी के तेज बहाव के चलते आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। चारों तरफ केवल पानी ही पानी दिखाई दे रहा है।

जिले के नरकटियागंज, गौनाहा व लौरिया प्रखंड में हालात खराब होते जा रहे हैं, बाढ़ से सबसे बुरी स्थिति सतवरिया गावं की है। रिपोर्ट : राजा मिश्रा (चटिया)

ad-s
ad-s