Coronavirus. देश में कोरोना संक्रमण के आकड़ो में लगातार वृद्धि होते जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 100 से ज्यादा कोरोना के केस मिले है जबकि 23 लोगो की मौत हुई है, इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वालो की संख्या 457 हो गई है। जबकि कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कूल संख्या 13,815 है। वही पिछले 24 घंटो में मरने वालो की संख्या देखे तो कल (33 लोगों ) के मुकाबले आज का आकड़ा राहत देने वाला है, आज राजस्थान से 6, गुजरात से 2 कश्मीर से 1 कुल 9 लोग की मौत हुई है।
कहाँ से कितने लोगो की मौत हुई
गृह मंत्रालय के द्वारा साझा किये गए डाटा के अनुसार सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित महाराष्ट्रा से है,तमिलनाडु तीसरे नंबर पर है यहाँ 1323 लोग कोरोना से संक्रमित है तथा 15 की मौत हुई है,
महाराष्ट्रा में संक्रमित लोगो की संख्या 3,202 है एवं 194 लोगो की मौत हुई है।
उसके बाद दिल्ली में 1,640 लोग संक्रमित है तथा 38 लोगो की मौत हुई है
तमिलनाडु तीसरे नंबर पर है यहाँ 1323 लोग कोरोना से संक्रमित है तथा 15 की मौत हुई है
राजस्थान में 1193 लोग संक्रमित है जबकि 17 लोग की मौते हुई है
मध्यप्रदेश में 1164 लोग संक्रमित है जबकि 55 लोग की मौते हुई है
गुजरात में 1021 लोग संक्रमित है जबकि 38 लोग की मौते हुई है
उत्तरप्रदेश में 846 लोग संक्रमित है जबकि 13 लोग की मौते हुई है
तेलंगाना में 700 लोग संक्रमित है जबकि 18 लोग की मौते हुई है
केरला में 395 लोग संक्रमित है जबकि 2 लोग की मौते हुई है
आंध्र प्रदेश में 572 लोग संक्रमित है जबकि 14 लोग की मौते हुई है
कर्नाटक में 359 लोग संक्रमित है जबकि 13 लोग की मौते हुई है
कश्मीर में 314 लोग संक्रमित है जबकि 5 लोग की मौते हुई है
वेस्ट बंगाल में 255 लोग संक्रमित है जबकि 10 लोग की मौते हुई है
हरियाणा में 222 लोग संक्रमित है जबकि 3 लोग की मौते हुई है
पंजाब में 211 लोग संक्रमित है जबकि 14 लोग की मौते हुई है
बिहार में 83 लोग संक्रमित है जबकि 1 लोग की मौते हुई है
उड़ीसा में 60 लोग संक्रमित है जबकि 1 लोग की मौते हुई है
उत्तराखंड में 40 लोग संक्रमित है जबकि 0 लोग की मौते हुई है
झारखंड में 29 लोग संक्रमित है जबकि 0 लोग की मौते हुई है
असम में 34 लोग संक्रमित है जबकि 1 लोग की मौते हुई है