Bihar Chunav Phase 2 Voting. बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर रविवार शाम छह बजे से चुनाव प्रचार का शोर थम गया है। 3 नवंबर को 17 जिलों के 94 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। वही दूसरे चरण में तेजस्वी यादव समेत बिहार के कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला होना है।
बता दे, महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं तो उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव हसनपुर से, राजद प्रमुख लालू प्रसाद के समधी चंद्रिका राय जद(यू) के टिकट पर परसा से चुनावी मैदान में हैं।
इसके अलावा, पथ निर्माण मंत्री और भाजपा विधायक नंदकिशोर यादव पटना साहिब, जदयू विधायक और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार नालंदा से, भाजपा विधायक और सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह मधुबन से, और जदयू नेता सह राज्य मंत्री रामसेवक सिंह हथुआ से चुनावी मैदान में हैं।
वही पटना के बांकीपुर सीट से शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा कांग्रेस के टिकट पर अपना भाग्य आजमा रहे हैं। जहां उनका मुकाबला भाजपा विधायक नितिन नबीन और प्लुरलस की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी से है।