बेतिया. गुविरमबाग, अहमदाबाद, गुजरात से प्रवासी श्रमिकों को लेकर दूसरी ट्रेन भी बेतिया रेलवे स्टेशन पर देर रात पहुंच गई। इस ट्रेन में 1100 प्रवासी श्रमिको के होने की बात कही जा रही है।
वही स्टेशन पहुंचने पर स्टेशन परिसर में ही सभी श्रमिकों की प्रॉपर स्क्रीनिंग करने एवं उन्हें खाना तथा पानी की बॉटल देने के बाद बस के माध्यम से संबंधित ब्लॉक क्वारेन्टीन सेंटर भेज दिया गया।
प्रवासी मजदूरों को सफलतापूर्वक रेलवे स्टेशन से क्वारंटाइन सेंटर पहुंचाने एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु खुद जिला पदाधिकारी श्री कुंदन कुमार, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, कर्मी तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद थे। सभी काउंटरों पर प्रशिक्षित कर्मियों को रखा गया था, ताकि प्रवासी मजदूरों के आने के उपरांत किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।