Bihar Chunav 2nd Phase Voting. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण के लिए 94 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से हो रही है। दूसरे चरण में होने वाले मतदान में आज मुख्यमंत्री पद के दो दावेदार राजद नेता सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और प्लूरल्स प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी समेत तेज प्रताप यादव जैसे कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद होंगे।
जानकारी के अनुसार 9 बजे तक 8.05% वोटिंग हो चुकी है।
नीतीश कुमार ने दीघा सरकारी स्कूल में डाला वोट
वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के दीघा सरकारी स्कूल में वोट डाला। उन्होंने इस मौके पर लोगों से अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
जबकि पटना के 160 नंबर बूथ पर मां राबड़ी देवी के साथ मतदान करने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने दावा किया कि लोग अपने वोट की ताकत से बदलाव लाएंगे।
केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता नित्यानंद राय ने हाजीपुर के करनपुरा में किया मतदान। बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और चिराग पासवान ने पहले वोटर के तौर पर पटना में अपना वोट डाला।