दिल्ली में एक दिन में 2137 केस सामने आए, अस्पतालों में बेड नहीं हैं, ऑक्सीजन तो ख़रीदने का ऑर्डर ही हुआ है। दिल्ली के मुख्यमंत्री पब्लिक की चिंता की जगह अपनी फोटो चमकाने में व्यस्त हैं। बस बहुत हुआ, सीएम केजरीवाल इस्तीफ़ा दें।
बीजेपी सांसद ने केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए कहा कि 5 साल से दुनिया को कह रहे थे कि सबसे बढ़िया हेल्थ बुनियादी ढांचा पर खर्च कर रहा हूं, अब क्या हुवा ? पांच साल का बजट खा गए क्या ?
New Delhi. राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना (Coronavirus) संक्रमण और बेकाबू हालात के लिए दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari ) ने सीएम अरविंद केजरीवाल (CM, Arvind Kejriwal ) पर निशाना साधा है।
दिल्ली में मरीजों के साथ जानवरों से भी बदतर सुलूक
मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने दिल्ली के स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली में मरीजों के साथ जानवरों से भी बदतर सुलूक हो रहा है, जो लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए उनके परिवार वालों के भी टेस्ट नहीं हो रहे हैं।
वही शनिवार को मनोज तिवारी ने ट्वीट करते हुए लिखा :
दिल्ली में एक दिन में 2137 केस सामने आए, अस्पतालों में बेड नहीं हैं, ऑक्सीजन तो ख़रीदने का ऑर्डर ही हुआ है। दिल्ली के मुख्यमंत्री पब्लिक की चिंता की जगह अपनी फोटो चमकाने में व्यस्त हैं। बस बहुत हुआ, सीएम केजरीवाल इस्तीफ़ा दें।
बीजेपी सांसद ने केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए कहा कि 5 साल से दुनिया को कह रहे थे कि सबसे बढ़िया हेल्थ बुनियादी ढांचा पर खर्च कर रहा हूं, अब क्या हुवा ? पांच साल का बजट खा गए क्या ?