inner_banner

दिल्ली एयरपोर्ट में 256 प्लेन खड़े होने की क्षमता, लॉकडाउन के कारण एयरपोर्ट पर 300 प्लेन हैं खड़े

News24 Bite

April 3, 2020 7:49 am

नई दिल्ली. पुरे देश में कोरोना वायरस के वजह से लॉक डाउन है, जिसके कारन राजधानी दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट ( IGI Airpor ) पर 22 मार्च की रात 12 से 14 अप्रैल की रात 12 बजे तक सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की आवाजाही बंद कर दी गई है। बता दे लॉक डाउन से पहले इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट ( IGI Airpor ) से हर दिन 700 से ज्यादा विमान उड़ते थे, अब वहां पैसेंजर प्लेन पार्किंग में खड़े हैं। जगह की दिक्क्तों के कारन रनवे-1 पर भी 24 विमानों को पार्क करना पड़ा है। रोजाना करीब 150 करोड़ रुपए का नुकसान झेल रहीं एयरलाइन कंपनियों के सामने अब पार्किंग चार्ज बड़ी चुनौती है।

देश में लॉक डाउन के दौरान सरकार ने केवल कार्गो विमानों को उड़ने की छूट दी है। IGI Airpor की क्षमता 256 विमानों की है, लेकिन अभी वहां 300 प्लेन खड़े किये गए है। वहां रनवे-1 पर 24 विमान खड़े किये गाए हैं। जबकि रनवे-2 से कार्गो विमानों की आवाजाही हो रही है।

आकड़ो के मुताबिक, 300 प्लेन का एक दिन का पार्किंग चार्ज करीब 3 करोड़ रुपए होता है। इस लिहाज से बीते 12 दिन में कुल पार्किंग चार्ज करीब 36 करोड़ रुपए हो है। दिल्ली एयरपोर्ट अपने रेवेन्यू का 46% हिस्सा सरकार के साथ साझा करता है। मतलब सरकार एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी दोनों को करोड़ो का नुकसान हुआ है।

ad-s
ad-s