Bihar Election 3rd Phase Voting. बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 15 जिलों के 78 सीटों पर मतदान शुरू हो चुकी है। बिहार के चुनाव में हमेशा से अपराधियों का बोलबाला रहा है। वही अगर बात करे इस बार विधानसभा चुनाव के मैदान में खड़े प्रत्याशियों के छवि के बारे में तो यह फेहरिस्त काफी लंबी है।
जानकारी के अनुसार, इस बार चुनाव लड़ रहे कुल 3733 प्रत्याशियों में से 1201 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। आपराधिक मामलों में सबसे टॉप पर मोकामा से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रहे बाहुबली विधायक अनंत सिंह हैं, उनपर 38 आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिनमे से कई गंभीर मामले भी हैं। अंनत सिंह 2015 के चुनाव में दागी चेहरे के मामले में छठे नंबर पर थे।
वही दूसरे नंबर पर गुरुआ से जाप के उम्मीदवार सुधीर कुमार वर्मा हैं उनपर 37 आपराधिक मामले दर्ज है। सुधीर कुमार वर्मा पहले माओवादी थे। उनके खिलाफ जो आपराधिक मामले हैं, उनमें ज्यादातर जघन्य श्रेणी के अपराध हैं।
जबकि तीसरे नंबर पर सुशासन और डेवलपमेंट की बात करने वाले खुद जाप के मुखिया राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का है, उनपर 32 मुकदमें दर्ज हैं। चौथे नंबर पर बेलागंज से जदयू उम्मीदवार अभय कुमार सिन्हा है। उनके ऊपर 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं। दानापुर से राजद प्रत्याशी रीतलाल राय पर भी 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
ये है दागी प्रत्याशियों की लिस्ट :