PATNA. बिहार विधानसभा में आजकल आज बजट सत्र का दौर चल रहा है वही आज उद्योग विभाग के बजट पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नए नए बने उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन पर तंज कसते हुए सवाल पूछ लिया की पीएम मोदी को मोतिहारी चीनी मिल की चाय कब पिलायेंगे? दरअसल मामला 2014 की है जब मोतिहारी में चुनाव प्रचार करने पहुंचे मोदी जी बरसो से बंद पड़ी चीनी मिल को लेकर कहा था कि जब वे जितने के बाद मोतिहारी आएंगे तो मोतिहारी के चीनी मिल से निकले चीनी से बने चाय को पिएंगे ,लेकिन दुर्भाग्यवश कहे या राजनीति अभी तक चीनी मिल नहीं चल पाई।
मोदी जी 2020 में विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए मोतिहारी आए भी थे लेकिन उनका उसपर ध्यान नहीं गया। चीनी मिल जस का तस बंद पड़ी हुई है।
वैसे तो तेजस्वी सरकार पर लगातार हमलवार होते रहे है लेकिन बिहार ने जब से नितीश सरकार दुबारा सत्ते में आई है उनका तेवर कुछ ज्यादा ही गर्म हो गया है।
वही आगे तेजस्वी ने कहा की हमारा मुद्दा दवाई, कार्रवाई, सुनवाई, पढ़ाई और कमाई जैसे मुद्दे है। मैं यह दावा नहीं करूंगा कि इधर से आलू डालूंगा और उधर से सोना निकलेगा। लेकिन हमने उद्योग नीति 2016 में कई बदलाब किये है। अब बिहार में उद्योगपति इधर से मक्का डालेंगे और उधर से डॉलर निकलेगा। उद्योगपति इधर से गन्ना डालेंगे। उधर से इथनॉल निकलेगा।