inner_banner

ढेकहा में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, चंद्रिका माई की टीम ने 18 रन से जीत दर्ज किया

News24 Bite

April 22, 2021 4:09 am

केसरिया. जिले के केसरिया प्रखंड के ढेकहा पंचायत में नाईट किक्रेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।

वही आज फाइनल मैच सेढा़ क्रिकेट क्लब और चंद्रिका माई क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें चंद्रिका माई की टीम 18 रन से जीत हासिल की। बता दे, चंद्रिका माई की टीम टास जीतकर पहले बैटींग करते हुए 89 रन बनाई, जबकि सेढा टीम 72 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मैच 12 की ओवर की थी।
मैन अफ दी मैच बिक्की कुमार को मिला जो 7 गेंद मे 19 रन बनाए और 2 विकेट लिए। वही सेढा़ टीम के कैप्टन राजा कुमार ने अपने टीम के हार के पीछे खराब बैटींग को बताया।
वहीं चंद्रिका माइ की टीम के उप कैप्टन अंकित कुमार ने बताया की हमारी टीम बहुत ही शानदार बल्लेबाजी की और साथ ही साथ फिल्डिंग भी काभी अच्छी की इस लिए हमारी टीम जीत हासिल की।

हारे हुए टिम को मोबाइल और जीती हुई टीम को सीरीज कप दिया गया। मैच के दौरान लोगों ने खूब इंजॉय किया।

जीती हुई टीम के प्लेयर्स अंकित, नितेश,आरजु, रंजीत, बिक्की, संदीप, रुपेश,मनु,धिरज, अभीषेक,छोटन,

ad-s

हॉट शॉट्स

कहानी

स्पोर्ट्स

ad-s

OMG