मुंबई. बॉलीवुड दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी सुलझाने का नाम नहीं ले रही है। वही इस मामले से जुड़े ड्रग्स केस में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) को इसी हफ्ते नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।
बता दे, सारा अली खान बॉलीवुड अभिनेता सैफ़ अली ख़ान की बेटी है जबकि श्रद्धा कपूर शक्ति कपूर की बेटी है। कहा जा रहा है कि सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ के दौरान एनसीबी के सामने श्रद्धा और सारा समेत बॉलीवुड के 25 सेलेब्रिटीज के नाम लिए हैं।
गौरतलब है कि एनसीबी ने रिया को 2 दिन की पूछताछ के बाद 8 सितंबर को गिरफ्तार किया था। रिया की जमानत अर्जी 2 बार खारिज हो चुकी है। फ़िलहाल वे मुंबई की भायखला जेल में बंद हैं।