उन्होंने आगे बताया कि उक्त कार्यक्रम में बगहा अनुमंडल पदाधिकारी श्री शेखर आनंद बतौर मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में बगहा नगरपरिषद सभापति जरीना खातून, बगहा -2 प्रखंड प्रमुख तीर्थनारायण खतईत, पटखौली थाना प्रभारी श्री धर्मवीर भारती सहित संघ के पदाधिकारीगण, स्थानीय गणमान्य लोग एवं अंबेडकरवादी लोग शामिल होंगे तथा अपने विचार साझा करेंगे।
" />बगहा, पश्चिम चम्पारण . विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के संविधान के निर्माता, शिल्पकार, ”भारतीय संविधान के जनक”, महान समाज सुधारक और विधिवेत्ता भारत रत्न डॉo भीमराव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस / पुण्यतिथि (6 दिसम्बर 1956) पर उनको श्रद्धांजलि देने हेतु उनके सम्मान में अंबेडकर विचार मंच एवं अनुo जाति जनजाति कर्मचारी संघ, बगहा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 6 दिसम्बर को प्रातः 09:00 बजे बगहा अनुमंडल कार्यालय के सामने बगहा -2 प्रखंड परिसर स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
संघ के हवाले से उक्त जानकारी संघ के प्रचार सचिव सह मीडिया प्रभारी सुनिल कुमार ‘राउत’ ने दिया।
उन्होंने आगे बताया कि उक्त कार्यक्रम में बगहा अनुमंडल पदाधिकारी श्री शेखर आनंद बतौर मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में बगहा नगरपरिषद सभापति जरीना खातून, बगहा -2 प्रखंड प्रमुख तीर्थनारायण खतईत, पटखौली थाना प्रभारी श्री धर्मवीर भारती सहित संघ के पदाधिकारीगण, स्थानीय गणमान्य लोग एवं अंबेडकरवादी लोग शामिल होंगे तथा अपने विचार साझा करेंगे।