मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिले के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क जाम के मामलें में पुलिस ने 65 नामजद समेत करीब सौ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी (FIR) दर्ज किया है। पहली घटना धनगड़हा की है जहां राशन को लेकर हुए सड़क जाम मामले में 36 नामजद समेत करीब पांच दर्जन अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है।
जानकारी के अनुसार इस कोरोना महामारी के संक्रमण काल में भी लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के सारे नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए धनगड़हा गावं के सैकड़ो लोगों ने एक साथ इकठा होकर सड़क (NH28) जाम किया था, वही सुचना मिलने पर जब बीडीओ और पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर पहुंची तो लोगों के द्वारा उनके साथ बदसूलकी और गाली गलौज भी किया गया।
घटना स्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि ये लोग बिना वजह आये दिन रोड जाम और प्रदर्शन करते रहते है जिससे बाकि लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
आरोपितों में चंदेश्वर सहनी (पिता-अर्जुन सहनी), बिनोद बेदर्दी (पिता-अर्जुन सहनी), देवेंद्र शाह (पिता – स्व.फौजदार साह), मो.परवेज आलम (पिता – नसीर हुसैन), वशिष्ठ साह (पिता – स्व.बैधनाथ साह), पूरन सहनी, इजहार मियां (पिता – मुश्लिम मियां), प्रमोद साह (पिता – जटा साह), प्रदीप साह, सोनेलाल साह, मनोज साह, सनोज साह, दीनानाथ सहनी, दिन सहनी (पिता – स्व.प्रभु सहनी ), सियाराम सहनी, रामप्रवेश सहनी (पिता – स्व.जगदीश सहनी ), चंद्रविन्दु साह स्व.सवरूप साह), रामजन्म सहनी (पिता – अंबिका सहनी), सुधन सहनी, बालकिशोरी देवी (पति – स्व.कपील सहनी), मंजू देवी (पति – अमीर सहनी), प्रमिला देवी (पति – करी सहनी), जोहरी खातून (पति – नामालुम), जुलेखा खातून, सालेहा बेगम, सैरुल नेमा, प्रभावती देवी, मालती देवी,सुशीला देवी, सरस्वती देवी, महदवीं खातून, सुनीता देवी, मीणा देवी, हसीना देवी, शांती देवी, शहीद मिया (पिता – सैलु मियां) के आलावा 50 से 60 अज्ञात है।
केसरिया बीडियो आभा कुमारी के आवेदन पर थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। बीडियो ने अपने दिए आवेदन में बताया है कि विगत 15 जुलाई को सुचना मिली थी कि धनगड़हा गावं के सैकड़ो लोग एक साथ इकट्ठा हो कर सड़क (NH28) जाम कर रहें है, मौके पर पहुंचने पर लोगों को इस कोरोना काल में लॉक डाउन की धज्जिया उड़ाते पाया।
दुसरी घटना सँम्भुआ पंचायत की है, जिसमे केसरिया सीओ रंजन कुमार के आवेदन पर एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है। जिसमे 29 वयक्तियों को नामजद व 40 को अज्ञात बताया गया है। जिसमे मदन राय, लालमोहन सहनी, शिवपूजन राय, रुपेश यादव, सिपाही महतो, ओमप्रकाश ठाकुर, टुनटुन महतो, सुभाष महतो अदि लोग शामिल है।