बेतिया / पश्चिम चंपारण (West Champaran) के जिलाधिकारी, डॉ0 निलेश रामचंद्र देवरे के निर्देश पर पुरे जिले में क्रियान्वित नल-जल योजनाओं की जाँच निरंतर की जा रही है। जाँच प्रतिवेदन के आधार पर उक्त योजनाओं में गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई भी की जा रही है। आपको बता दे नल-जल योजना में गड़बड़ी को लेकर जिलाधिकारी डॉ0 निलेश रामचंद्र देवरे को जिले से काफी लोगो के आवेदन मिल रहे थे जिसके बाद डीएम निलेश रामचंद्र ने जिले में क्रियान्वित नल-जल योजनाओं की जाँच करने के आदेश दिए थे। जिसके बाद लगातार जिले के अधिकार एवं खुद डीएम निलेश रामचंद्र भी नल-जल योजना की जांच कर रहे है।
इसी क्रम में आज सोमवार को योगापट्टी प्रखंड अंतर्गत बहुअरवा पंचायत के वार्ड नंबर-02, 03 एवं 11 में तथा साथ ही लौरिया प्रखंड अंतर्गत यमुनापुर टडवलिया पंचायत के वार्ड नंबर 10 एवं 11 में पेयजल योजना अंर्तगत कराए जा कार्यों की जाँच करायी गयी है। वहीं भितहा प्रखंड अंतर्गत चिलवनिया पंचायत के विभिन्न वार्डों में नल-जल योजना की जाँच करायी गयी है। डीएम निलेश रामचंद्र देवरे जांच के दौरान खुद मौके स्थल पर उपस्थित थे।