inner_banner

टीम होप बेतिया / के द्वारा गरीब एवं जरुरतमंदो के बिच राशन-खाद्य पदार्थ का वितरण किया जा रहा

News24 Bite

April 3, 2020 10:35 am

बेतिया. देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होते जा रही है, अभी तक देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 2301 हो गई है जबकि 56 लोगो की मौत हुई है। कोरोना से बचाव के लिए पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन है, जिसके कारन लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है खासकर गरीब तबको एवं दिहाड़ी मजदूरों को आधे पेट खाकर रहना पड़ रहा है, इनकी सहायता सरकार तो कर ही रही है साथ ही इनके लिए आम आदमी भी आगे आ रहे है, बता दे, पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया के शहर में ‘टीम होप’ के द्वारा गरीब एवं जरुरतमंद लोगो के बिच खाने सम्बंधित वस्तुओ का वितरण किया जा रहा है।

टीम होप बेतिया

‘टीम होप बेतिया’ ने कहा’ – ” Lockdown के दौरान शहर का कोई भी परिवार जो असहाय है वैसे परिवारों के लिए हमारी टीम राशन-खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराएगी, साथ ही उन्होंने मोबाइल नंबर ( 9708846542, 8210915821) भी शेयर किए है जिससे की जरूरतमंद उनसे कांटेक्ट कर लाभान्वित हो सके।

ad-s
ad-s