inner_banner

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद आरजेडी ने भी कांग्रेस को दिया जोर का झटका, RJD के राज्यसभा उमीदवारो ने भरे पर्चे

News24 Bite

March 12, 2020 11:01 am

बिहार. एकतरफ कांग्रस जब मध्य प्रदेश के बड़े नेता एवं अपने सहयोगी ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में जाने का गम मना रही है तो ठीक उसी समय पार्टी की बिहार में पुरानी सहयोगी रही RJD ने भी उसे जोर का झटका दे दिया है। आरजेडी ने दो राज्यसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के पर्चे भी दाखिल करवा दिए जबकि कांग्रेस उसे लोकसभा चुनाव के दौरान अपने किए गए वादों की याद दिलाती रह गई।

जहाँ RJD के वर्तमान राज्यसभा सांसद और पूर्व Hong Kong बेस्ड कारोबारी प्रेमचंद गुप्ता को टिकट मिलना तो तय माना जा रहा था वहीं दूसरा नाम काफी चौंकाने वाला है भूमिहार जाति से आने वाले बिल्कुल नये अमरेन्द्रधारी सिंह को RJD का टिकट मिलना सबको चौंका दिया, यहां तक कि इसकी खबर RJD के किसी भी नेता को नहीं था, सायद RJD इसके जरिये पार्टी से रूठी अगड़ी जाति को मनाने की कोशिश में है।

आपको बता दे अमरेन्द्रधारी सिंह पटना के रहने वाले है और बड़े कारोबारी है, और देश के कई हिस्सों में उनका कारोबार फैला हुआ है, सूत्रों की माने तो RJD राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने ही प्रेमचंद गुप्ता और अमरेन्द्रधारी सिंह की उम्मीदवारी पर मुहर लगाई और गुरूवार को दोनों ने अपना पर्चा भी दाखिल कर दिया।

Congress और RJD का बिहार में लम्बा ALLIANCE रहा है और हर बार कहीं न कहीं कांग्रेस ठगी जाती रही है, जब कांग्रेस ने पिछले लोकसभा चुनाव में 14 सीटों की मांग की तब आरजेडी ने उसे यह कह कर 9 सीटें दी कि एक सीट राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के हिस्से में जायेगी, लेकिन शायद अब तेजस्वी यादव को अपना वो वादा याद नहीं रहा, वही कांग्रेस आरजेडी के इस फैसले से सकते में हैं क्योंकि उसे भरोसा था कि आरजेडी लोकसभा चुनाव के दौरान किए गए अपने वादे को पूरा करेगी एवं उन्हें एक सीट देगी। वही जब तेजस्वी से मीडिया ने इसबारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा हम लोगों ने कांग्रेस को बहुत मौका दिया है कांग्रेस हमारी पुरानी सहयोगी रही है और हर बार हमने कांग्रेस को साथ लेकर चलने का काम किया है, आगे भी यह कोशिश जारी रहेगी।

ad-s
ad-s