सीतामढ़ी. जिले के सूप्पी प्रखंड की जीविका दीदी रुबीना के बनाये मास्क सबको पसंद आने लगा है। गौरतलब हो कि सीतामढ़ी जिले की डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा (DM, Abhilasha Kumari Sharma) ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया था कि प्रवासी श्रमिको एवम जीविका दीदियों को मास्क निर्माण कार्य मे लगाया जाए।
डीएम के निर्देश के आलोक में सूप्पी बीडीओ राहुल कुमार ने बड़े पैमाने पर मास्क निर्माण का कार्य शुरू करवाया है। इसी क्रम में जीविका दीदी रुबीना द्वारा कपड़े पर आकर्षक चित्रकला के द्वारा बनाये गए मास्क लोगो को काफी भा रहा है, जो गुणवत्तापूर्ण होने के साथ-साथ काफी आकर्षक भी है। इसके अतिरिक्त प्रिंटेड मास्क का भी निर्माण करवाया जा रहा है।
गौरतलब हो कि सरकार के निर्देश के आलोक में सभी मुखिया द्वारा सभी घरों में चार मास्क एवम एक साबुन उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सरकारी एवम निजी कार्यालयों में भी मास्क की आपूर्ति किया जाएगा।
जिले के अन्य प्रखंडो में भी प्रवासी श्रमिको एवम जीविका दीदियों के द्वारा भारी पैमाने पर मास्क निर्माण का कार्य शुरू किया गया,जिसका एक मात्र उद्देश्य जिले के अधिक से अधिक श्रमिक भाइयो, जीविका दीदियों आदि को रोजगार मुहैया करवाना है।