बता दे, इस समय सबसे चर्चित पार्टी जनता दल राष्ट्रवादी को ‘डोली’ तो पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हम को ‘कड़ाही’ तथा पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी को ‘कैंची’ चुनाव चिन्ह आवंटित किया है। बता दें कि पहले जन अधिकार पार्टी का चुनावी सिंबल हॉकी था और जीतन राम मांझी की पार्टी का सिंबल टेलीफोन था।आइए विस्तार से जानते है:
जाने किस पार्टी को कौन सा चुनाव-चिन्ह मिला
Bihar Election 2020. बिहार विधान सभा चुनाव (Bihar Legislative Assembly election) नजदीक आते ही सारी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है। इसी बिच एक बड़ी खबर है चुनाव आयोग (Election Commission) के तरफ से जहाँ चुनाव आयोग के द्वारा राज्य के 12 क्षेत्रीय पार्टी को चुनाव चिह्न (Election Symbol) आवंटित कर दिया गया है।
बता दे, इस समय सबसे चर्चित पार्टी जनता दल राष्ट्रवादी को ‘डोली’ तो पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हम को ‘कड़ाही’ तथा पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी को ‘कैंची’ चुनाव चिन्ह आवंटित किया है। बता दें कि पहले जन अधिकार पार्टी का चुनावी सिंबल हॉकी था और जीतन राम मांझी की पार्टी का सिंबल टेलीफोन था।आइए विस्तार से जानते है:
जाने किस पार्टी को कौन सा चुनाव-चिन्ह मिला