पटना. कोरोना के चलते हुए लॉक डाउन के कारन देश के विभिन्न राज्यों में फंसे लगो के लिए राहत की खबर है, जानकारी के मुताबिक भारतीय रेलवे ने 12 मई से यात्रियों के लिए ट्रेन सेवा शुरू करने की योजना बनाई है। ये ट्रेनें शुरुआत में केवल दिल्ली से 15 जगहों के लिए चलाईं जाएंगी। जोकि अप और डाउन के लिहाज से इन ट्रेनों की संख्या 30 होगी।
वेबसाइट क्रैश होने के कारन बुकिंग टाइम बदला गया
इन ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन 11 मई को 4 बजे से शुरू होनी थी लेकिन वेबसाइट नहीं खुलने के कारन बुकिंग का समय शाम 6 बजे से कर दिया गया है लेकिन 6 बजे के बाद भी वेबसाइट से टिकट बुक नहीं हो पा रहा।
कहाँ-कहाँ के लिए चलाई जायेगी ट्रेन?
रेलवे मंत्रालय के दिए जानकारी के मुताबिक ये पैसेंजर ट्रेनें प्रतिदिन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से पटना (राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन, Code RJPB), डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुअनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए चलाई जाएंगी।
12 मई से चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट
टिकट IRCTC की वेबसाइट से ही बुक कर सकते है
इन ट्रेनों के टिकट आप केवल आईआरसीटीसी की वेबसाइट “https://www.irctc.co.in” से ही कर सकते है। स्टेशन के अंदर बिना टिकट जाने की अनुमति नहीं होगी।
यात्री कन्फर्म टिकट से ही यात्रा कर पाएंगे
बिना कन्फर्म टिकट स्टेशन जाने की अनुमति नहीं होगी। और ना यात्रा कर सकते है।
ट्रेन में केवल AC बोगी होगी
रेलवे मंत्रालय के मुताबिक इन ट्रेनों में केवल एसी कोच ही होंगे और स्टॉप भी बेहद सीमित होंगे।
राजधानी ट्रेनों के बराबर किराया देना होगा
खबरो के मुताबिक इन ट्रेनों में यात्रा के लिए यात्री से राजधानी ट्रेनों के बराबर किराया उसुला जायेगा
यात्रा के लिए महत्वपूर्ण जानकारी ?
खबरो के मुताबिक, स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटर बंद रखे जायेंगे। यात्रा को यात्रा के दौरान मास्क लगाना जरूरी है। स्टेशन में अंदर जाने से पहले सभी का स्क्रीनिंग किया जायेगा। केवल वही यात्रि जा पायेंगे, जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं पाए जाएंगे।