inner_banner

जानिए आरोग्य सेतु एप्प का इस्तेमाल कर कैसे कोरोना से बचें? इसे install कैसे करे?

News24 Bite

April 14, 2020 11:50 am

Aarogya Setu App. देश में कोरोना मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगतार आरोग्य सेतु एप्प इस्तेमाल करने की बात कर रहे है। सरकार का कहना है कि यह एप्प लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे और जोखिम का आकलन करने में मदद करता है, यह खास एप्प आपको चेतावनी देता है की आपके पास कोई संक्रमित वयक्ति तो नहीं है, यह इस एप्प को एंड्रॉयड और आईफोन दोनों तरह के स्‍मार्टफोन पर install कर सकते है, बता दे, आरोग्य सेतु एप के लॉन्च होने के कुछ ही दिनों में इसे 1 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है।

यह 6 मीटर के दायरे से आपको अलर्ट कर देगा

इसकी मुख्य विशेषता है कि अगर आपके 6 मीटर के दायरे में कोई संक्रमित वयक्ति आता है तो यह आपको अलर्ट कर देगा, इस एप्प में संक्रमण से बचाव के सारे दिशा निर्देश भी दिए गए है। इसी तरह आप आज किसी वयक्ति से मिलते है अगर वह वयक्ति कुछ दिनों बाद कोरोना संक्रमित होता है तो यह एप्प आपको तुरंत alert देगा, की जिस आदमी से आप मिले थे वह कोरोना संक्रमित है, और आपके एप्प का स्कीन ग्रीन कलर से बदल कर ऑरेंज या पीला हो जाएगा।

आरोग्य सेतु एप्प को install करने के तरीके

आप इस एप्प को ब्लूटूथ, जीपीएस और मोबाइल नंबर का उपयोग करके Install कर सकते है, तो आइए, देखते हैं कि इसको इस्‍तेमाल कैसे करना है:

अपने फोन पर आरोग्‍य सेतु एप को डाउनलोड करें

सबसे पहले आप google play store पर aarogya setu लिखे एवं इसे Install करे, यह काफी छोटा एप्प है बड़े आसानी से install हो जायेगा

एप्प को खोलें और अपनी पसंद की भाषा चुनें

आरोग्‍य सेतु एप्प अंग्रेजी और हिंदी समेत कूल 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्‍ध है, इंस्‍टॉल करने के बाद एप को खोलें और अपनी पसंदीदा भाषा को चुनें एवं next बटन पर क्लीक करे

नया पेज खुलेगा

इस पेज पर दिए सारी जानकारी ध्यान से पढ़ें और ‘आगे ‘ बटन पर क्लिक करें

रजिस्टर करे बटन पर क्लीक करे

App Permission (अनुमति)

इस एप्प को इस्तेमाल करने के लिए ब्‍लूटूथ और जीपीएस की जरूरत पड़ेगी, इसलिए आपको install करने के पहले इसकी अनुमति देना होगा, मै सहमत हूँ बटन पर क्लीक करे

अपना फोन नंबर रजिस्‍टर करें

यह एप्प तभी काम करेगा जब आप अपना मोबाइल नंबर रजिस्‍टर करेंगे, नंबर डालते ही एक ओटीपी (OTP) आएगा जिसे आप दाल वेरिफाई करे

फॉर्म में डिटेल्स भरे

एक वैकल्पिक फॉर्म भी आता है जो नाम, उम्र, पेशा और पिछले 30 दिनों के दौरान विदेश यात्रा के बारे में पूछता है उसके बारे में डिटेल्स भरे

ऐसे दिखाता है खतरा

ग्रीन रंग मतलब आप सेफ है

यह एप्प हरे और पीले रंग में आपके जोखिम के स्‍तर को दिखाता है, साथ ही यह भी सुझाव देता है कि आपको क्‍या करना चाहिए, अगर आपको ग्रीन में दिखाया जाता है और बताया जाता है कि ‘You are Safe’ तो कोई खतरा नहीं है। कोरोना से बचने के लिए आपको सोशल डिस्‍टेंसिंग को बनाए रखना चाहिए और घर पर रहना चाहिए

पीला रंग खतरे की घंंटी

अगर आपको स्क्रीन पीले रंग में दिखाया जाता है और ‘You are at the Heigh Risk’ लिखा होता है तो आपको दिए गए हेल्‍पलाइन नंबर पर संपर्क करना चाहिए

ad-s
ad-s