inner_banner

जानिए अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान “Air Force One” की खास बात, क्या Nuclear Attack से बचा सकता है US President को

News24 Bite

February 20, 2020 8:03 am

नई दिल्ली / अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump दो दिवसीय यात्रा पर भारत आ रहे है वे 24 फरवरी एवं 25 फरवरी तक भारत में रहेंगे, उनके साथ उनकी खूबसूरत पत्नी मेलानिया ट्रम्प (Melania Trump) भी होगी। आपको बता दे 24 फरवरी को अहमदाबाद के मोटेरा (Motera) में स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम Sardar Patel Stadium का उद्घाटन करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

Modi and Trump

वही ट्रम्प के भारत आने को लेकर सरकार सुरक्षा की पूरी तैयारी कर रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति अपने आधिकारिक विमान “Air Force One” से भारत आ रहे है, वही “Air Force One” को दुनिया का सबसे सुरक्षित विमान माना जाता है तो आइए आज हम आपको US President के आधिकारिक विमान “Air Force One” की खासियत के बारे में बता रहे है, जिसको सुनकर आप दंग रह जायेंगे :

Airforce one

आखिर “एयर फोर्स वन’ क्या है?

आपको बता दे “Air Force One” बोइंग 747-200B श्रेणी का विमान है, जिसका सीरियल नंबर “28,000” और “29,000” हैं इसपर वायु सेना का पदनाम “VC-25A” लिखा हुआ है। इस विमान के ऊपर United States of America लिखा हुआ है, यह इस विमान को और खूबसूरत बनाती है।
तकनिकी तौर पर जाने तो अमेरिकी वायु सेना का कोई भी विमान जो राष्ट्पति को लाये ले जाये वह “Air Force One” है। इसके बारे में और विस्तार से जाने तो सही मायने में “Air Force One” एक रेडियो सिग्नल फ्रीक्वेंसी (Radio Signal Frequency) है जो हर उस विमान में इस्तेमाल होता है जिससे US President यात्रा करते है। इस रेडियो सिग्नल फ्रीक्वेंसी(Air Force One) से ही AIR CRAFT CONTROL इस विमान पर नजर रखती है। इस विमान को President के सुरक्षा के मुताबिक बदलाव करके इसे बेहद सुरक्षित, आधुनिक एवं सारी सुविधाओं से लैस बनाया गया है। इस विमान को सफ़ेद एवं नील रंग से पेंट किया गया है। इसे हवा में उड़ता हुवा White House भी कहते है।

Donald Trump with wife Melania

बेतार दूरसंचार और उच्च तकनकी के अभाव में द्वितीय विश्व युद्ध के पहले President की देश और विदेश में यात्रा नही होती थी। राष्ट्रपति वाशिंगटन डीसी में होने वाली घटनाओं में हिस्सा लेने से भी वंचित रह जाते थे। किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति के इस्तेमाल के लिए प्रस्तावित पहला आधिकारिक विमान C-87A VIP था।

एयर फोर्स वन में अभी कितने विमान हैं ?

दो विमान है अभी :एयर फोर्स वन” में, दोनों विमान बोइंग 747-200B सीरीज़ के एयरक्राफ्ट हैं, एक का टेल कोड है 28000 तथा दूसरे का 29000।

  • Air Force One के इसके खास लुक के वजह से इसे आसानी से पहचाना जा सकता है।
  • Air Force One के एक घंटे उड़ने में लगभग 180,000 डॉलर की खर्च आती है यानि 1 करोड़ 29 लाख भारतीय रुपया।
  • इस विमान के सुरक्षा फीचर्स काफी गोपनीय रखे गए है कई लोग दावा करते है की इसमें परमाणु बम हमले से (Nuclear attack) बचने की भी छमता है।
  • Air Force One विमान में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स (Electromagnetic Pulse) से सुरक्षा के भी इंतजाम है ये इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स बिजली गिरने से भी हो सकता है, या किसी भी तरह के परमाणु बम के धमाके से भी पैदा हो सकता है।
  • इस विमान में अत्याधुनिक सुरक्षित संचार उपकरण के इंतजाम किये गए हैं यह किसी भी परिस्थिति में राष्ट्रपति को सुरक्षा देने में सक्षम है।
  • Air Force One में इतना जगह है की इसमें एक साथ सौ लोगों के खाना बन सकता है। इसके अलावा इसमें राष्‍ट्रपति के साथ आने वालों अधिकारियो के लिए कमरे भी हैं।
  • यह विमान 965 किमी प्रति घंटे की स्‍पीड से उड़ सकता है। साथ ही इसमें वर्ल्ड क्लास मेडिकल की तमाम सुविधाएं भी मौजूद हैं।
  • Air Force One विमान को इसके जयादा लम्बाई के वजह से हवा में उड़ता होटल भी कहा जा सकता।
  • अमेरिकी राष्‍ट्रपति जॉन एफ केनेडी 1962 में निर्मित एयरफोर्स वन में उड़ान भरने वाले पहले राष्‍ट्रपति थे।
  • आपको बता दे “Air Force One” केवल एक सार्वजनिक चेहरा है अमेरिकी राष्ट्रपति के उड़न दस्ते का, इस दस्ते में कई सीक्रेट विमान भी होते है। ये सीक्रेट विमान दस्ते होते है अलग -अलग परिस्थितियो के लिए।
  • इस “Air Force One” विमान का मकसद है न्यक्लियर हमले(Nuclear Attack) के स्थिति में US President को बचाना, एवं इसी विमान से राष्ट्रपति किसी भी युद्ध को कमांड कर सकते है।

यह विमान एक फ्लाइंग वॉर रूम (Flying War Room) जैसा है इसमें एक विशेष तरह का एंटीना लगा है ताकि युद्ध की स्थिति में अगर जमीन से सारा संवाद टूट जाये, सारा communication (संचार) बर्बाद हो जाये उस स्थिति में भी राष्ट्रपति अमेरिकी परमाणु पनडुब्बीयों के साथ सम्पर्क बनाये रख सकते है।

  • इस विमान में चालक दल के 26 लोगो के साथ-साथ 120 लोगो को ले जाने की व्यस्था है।
  • Air Force One किसी भी मौसम किसी भी परिस्थिति में उड़ान भर सकता है।
  • इस विमान की अधिकतम गति है 1126 किलोमीटर प्रती घंटा।
  • यह विमान 45,100 फुट की उचाई तक अराम से उड़ सकता है।
  • Air Force One विमान में 53,611 गैलन से जायदा ईंधन होता है।
  • इस विमान की एक खास बात है की यह हवा में ही दूसरे यात्री जहाज से ईंधन भर सकता है।
  • इस विमान में न्यूक्लियर धमाके से सुरक्षा, एंटी-मिसाइल डिफेंस सिस्टम, दुश्मन के रडार को जाम करने की क्षमता इत्यादि इंतजाम है ।
  • यह विमान एक बार फूल टैंक ईंधन भराने के बाद पुरे दुनिया का एक चक्कर लगा सकता है बिना दुबारा ईंधन भरवाए।
  • ऐसे ही अनगिनत एवं खूबियों से लैस है Air Force One विमान
ad-s
ad-s