inner_banner

जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा – नरेंद्र मोदी

  • जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा - मोदी
  • PM समेत सभी मुख्यमंत्रियों ने दिया वीर सपूतों काे दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि

News24 Bite

June 17, 2020 12:24 pm

नई दिल्ली. सोमवार को लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के करीब 36 घंटे बाद सरकार की ओर से बयान आया। प्रधानमंत्री नरेंद्र ( PM, Narendra Modi ) मोदी ने अपने 4 मिनट 12 सेकंड के भाषण में कहा, ‘‘जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। देश की संप्रभुता सर्वोच्च है। देश की सुरक्षा करने से हमें कोई भी रोक नहीं सकता। इस बारे में किसी को भी जरा भी भ्रम या संदेह नहीं होना चाहिए।’’

दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि

अपना भाषण शुरू करने से पहले मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों से आग्रह किया एवं सभी ने खड़े होकर दो मिनट का मौन रखकर वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दिया।

भारत शांति चाहता है – मोदी

PM मोदी ने आगे कहा:

भारत शांति चाहता है, लेकिन भारत उकसाने पर हर हाल में यथोचित जवाब देने में सक्षम में है। हमारे दिवंगत शहीद वीर जवानों के विषय में देश को इस बात का गर्व होगा कि वे मारते-मारते मरे हैं।

बलिदान को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता- गृह मंत्री

भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने कहा:

मैं उन परिवारों को नमन करता हूं जिन्होंने देश की सेना को ऐसे वीर सपूत दिए। इस शहादत के लिए भारत हमेशा सैनिकों का आभारी रहेगा। चीन-भारत सीमा पर शहीद हुए जवानों के परिवारों के साथ मोदी सरकार और पूरा देश खड़ा है। अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए जान गंवाने वाले वीरों के बलिदान को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। पूरा राष्ट्र हमारे अमर वीरों को नमन करता है, जिन्होंने भारत की मिट्टी की रक्षा करते हुए खुद को बलिदान कर दिया।

हमें सैनिकों की बहादुरी और साहस पर गर्व – राजनाथ

वही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- हमें हमारे सैनिकों की बहादुरी और साहस पर गर्व है राजनाथ ने कहा कि मेरी संवेदनाएं जान गंवाने वाले सैनिकों के परिवारों के साथ हैं। राष्ट्र इस कठिन समय में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। हमें भारत के सैनिकों की बहादुरी और साहस पर गर्व है।

ad-s
ad-s