inner_banner

BJP ने बदले जम्मू में दो चौक के नाम, एक का नाम ‘भारत माता चौक’ तो दूसरे का ‘अटल जी चौक’

News24 Bite

March 3, 2020 6:19 am

जम्मू / एक बड़ी खबर के अनुसार जम्मू के दो चौक का नाम बदल दिया गया है। आपको बता दे जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद वहां अहम बदलाव शुरू हो गए हैं, जहाँ कई नए कानून को लागू कराया गया है, वही अब जम्मू के ऐतिहासिक “सिटी चौक” का नाम बदलकर “भारत माता चौक” रखा गया है तो सर्कुलर रोड चौक का नाम बदलकर “अटल जी चौक” कर दिया गया है।

भारत माता चौक

जम्मू नगर निगम (जेएमसी) ने दोनों जगह भारत माता चौक और अटल जी चौक का नया बोर्ड लगा दिया है।

अटल जी चौक

इस बात को लेकर जहाँ जेएमसी के इस कदम का कई लोगों ने स्वागत किया तो वही कई लोग विरोध कर रहे हैं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और जेएमसी उपमहापौर पूर्णिमा शर्मा ने बताया कि करीब चार महीने पहले उन्होंने आम सभा में नाम बदलने का प्रस्ताव रखा था, जिसमे जनता की तरफ से मांग की गई थी सिटी चौक का नाम बदलकर “भारत माता चौक” रखा जाये।

ad-s
ad-s