inner_banner

छात्र हित में / समाजसेवी चंदन सावन ने माफ़ किया अपने हॉस्टल के 22 कमरों का किराया

News24 Bite

April 28, 2020 9:00 am

मोतिहारी. वैश्विक महामारी कोरोना के कारन पुरे देश में लॉक डाउन है, जिसके वजह से पुरा जन-जीवन प्रभावित है, लोगो को काफी परेशानियों का सामान करना पड़ रहा है, ऐसे वक्त में मोतिहारी चांदमारी निवासी समाजसेवी एवं कॅरिअर एंबीशन एजुकेशन के डायरेक्टर चंदन सावन मोतिहारी में रह रहे छात्रों के सहायता के लिए आगे आए है।

उन्होंने लॉक डाउन में छात्रो के हित को देखते हुए अपने लॅज (Hostel) में रह रहे सभी छात्रो का अप्रैल महीने का किराया नहीं लेने का फैसला किया है।

बता दे, समाजसेवी चंदन सावन के चाँदमारी के एकवाना मोहल्ले में स्थित लॉज में 22 कमरे है, जिसमे 50 से ज्यादा छात्र पूर्वी चंपारण एवं पश्चिम चंपारण के अलग अलग क्षेत्रों से आकर पढ़ने के लिए रहते है।

ज्ञात हो, सावन हमेशा से सामजिक कार्यो में अपना योगदान देते आ रहे है, उनका कहना है, कि विपत्ति के समय लोगो की सहायता करने से बड़ा कोई और पुण्य और धर्म नहीं होता है।
अभिषेक पांडेय (मोतिहारी ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज़ 24 बाईट)

ad-s
ad-s