मोतिहारी. जिले के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के सरोत्तर पंचायत स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र पर दवा व चिकित्सक की उपलब्धता के लिए स्थानीय छात्र नेता दिव्यांश कुमार ने मंगलवार को प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को एक आवेदन दिया है।
छात्र नेता ने अपने आवेदन में कहा है कि प्रखंड मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर सरोत्तर गांव स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र करीब 20 वर्ष पहले बना और कुछ समय के लिए चला भी लेकिन पदाधिकारियों के उपेक्षाओं का शिकार होकर रह गया है।
सुरु होने के साथ ही यह केंद बन्द भी हो गया। जिससे दर्जनों पंचायत के लोग इलाज के लिए दर दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं। कुछ वर्ष पहले इस केंद्र पर पानी टँकी लगी पेंट पोचारे भी हुए मगर न चिकित्सक आए न दवा।