inner_banner

छात्रों की हुई घर वापसी / कोटा में फंसे 369 छात्रों को जम्मू-कश्मीर सरकार वापस लायी

News24 Bite

April 27, 2020 2:44 pm

जम्मू-कश्मीर. पूरे देश में पिछले एक महीने से जारी लॉकाउन (Lockdown) के कारण राजस्थान के कोटा (Kota) में फंसे 369 छात्र-छात्राओं की आज घर वापसी हो गयी है।

बता दे, इन छात्रों के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार ने विशेष प्रबंध किए थे, छात्रों को लाने के लिए जम्मू से 15 बसें कोटा के लिए रवाना की गई थीं। जम्मू-कश्मीर प्रशासन के मुताबिक राज्य के विभिन्न जिलों से पढ़ाई के लिए कोटा गए 369 छात्रों को आज वापस अपने राज्य लाया गया है, ये सभी छात्र कोटा के विभिन्न कालेज और कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करने के लिए गए थे, लेकिन महामारी के मद्देनजर जारी लॉकडाउन में वे वहां फंस गए थे।

बता दे, लखनपुर में इन सभी 369 छात्र-छात्राओं की स्क्रीनिंग और मेडिकल जांच की गई है, जांच रिपोर्ट संतोषजनक होने के बाद ही इन्हें अपने-अपने गृह जिलों में भेज दिया गया। जहाँ सभी स्टूडेंट्स को 14 दिन के लिए उनके गृह जिलो में क्वारंटीन में रखा जाएगा

ad-s
ad-s