मोतिहारी. जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र अंतर्गत चडरहिया पंचायत के बगहा गांव से पुलिस ने दो युवको को चोरी के बाइक के साथ पकड़ा है।
पकड़े गए युवक में एक जागापाकड़ के पुर्व मुखिया का पुत्र रवीश कुमार शामिल है। जबकि दूसरा अरेराज बरवा का आशुतोष तिवारी बताया जा रहा है। दोनों के ऊपर मामला दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया।