inner_banner

चीन ने लद्दाख सीमा पर तैनात किए 40,000 सैनिक, LAC पर अड़ा हुआ

  • अब भी भारतीय इलाक़ों में चीन अपनी सेना के साथ डटा हुआ है
  • लद्दाख मोर्चे पर चीन की तरफ से 40,000 सैनिकों की तैनाती जारी है

News24 Bite

July 23, 2020 5:46 pm

China deploys 40,000 troops in Ladakh : वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत (India) और चीन (China) के बीच पिछले कुछ महीनों से सीमा विवाद चल रहा है।

भारत और चीन के बीच दर्जनों मेजर जनरल स्तर की बैठकें हो चुकी हैं, कोर कमांडर स्तर की भी चार बैठकें हो चुकी हैं लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला है। अब भी भारतीय इलाक़ों में चीन अपनी सेना के साथ डटा हुआ है और वापस जाने का नाम नहीं ले रहा है।

इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के अनुसार लद्दाख मोर्चे पर अब भी चीन की तरफ से 40,000 सैनिकों की तैनाती जारी है।

बता दे, जुलाई के पहले दूसरे हप्ते में भारत चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की बातचीत में गतिरोध वाले स्थानों पर से सैनिकों की संख्या घटाने को लेकर सहमति बनी थी लेकिन चीन उसका भी पालन नहीं कर रहा है। बिट्टू सिंह जयंत (ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज़ 24 बाईट)

ad-s
ad-s