inner_banner

चाइना बार्डर पर 20 भारतीय सैनिक शहीद, जवाब में 43 चीनी सैनिक मारे गए

News24 Bite

June 16, 2020 5:29 pm

Ladakh. ड्रैगन यानी चीन ने भारत को 45 साल बाद एक बार फिर से धोखा दिया है। पिछले काफी वक्त से भारत और चीन के बिच जारी सीमा विवाद अब बड़े तनाव में तब्दील होता जा रहा है। सोमवार की रात लद्दाख की गालवन वैली में बातचीत करने गई भारतीय सेना पर चीन की सेना ने हमला कर दिया। गोली एक भी नहीं चली, लेकिन चीन के सैनिकों ने पत्थरों, लाठियों और धारदार चीजों से भारतीय जवानो पर हमला कर दिया।

इस हमले में भारत के कमांडिंग ऑफिसर समेत 20 सैनिक शहीद हो गए। जबकि कई जवान गायब है। पहले आयी खबरों के अनुसार चीनी सैनिक के साथ झड़प में भारत के एक कमांडिग ऑफिसर समेत 2 और जवान शहीद हुए। लेकिन अभी जो खबरे आ रही है उसके मुताबिक 17 और जवान शहीद हुए है, ये सभी जवान झड़प के दौरान नदी में गिरने से शहीद हुए।

चीन के 43 सैनिक मारे गए

जवाबी कार्यवाही में चीन के भी 43 सैनिको के मारे जाने की खबरे सामने आ रही है। बिट्टू सिंह जयंत (ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज़ 24 बाईट)

ad-s
ad-s