inner_banner

चमोली में ग्लेशियर टूटने से कोहराम मचा, बाँध टूटने से तबाही जैसा मंजर, जानिए अभी तक की विस्तृत रिपोर्ट

  • उत्तराखंड में फिर आई तबाही
  • रिपोर्ट : संजीव सुमन

News24 Bite

February 7, 2021 9:45 am

उत्तराखंड के चमोली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, चमोली में नंदादेवी ग्लेशियर टूटने के साथ बादल फटने की वजह से कई इलाकों में तबाही आ गई है।

उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कहा कि त्रासदी में अभी तक 100 से 150 लोगों तक के मारे जाने की आशंका है। तबाही में कई लोगों के बहने की खबरें आ रही हैं, सही आकलन अभी नहीं आई है। इसके अलावा इस तबाही में भारी आर्थिक नुकसान की भी आशंका जताई जा रही है।

जोशीमठ से आगे ग्लेशियर टूटने की घटना पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत लगातार आपदा प्रबंधन चमोली के जिलाधिकारी से जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। लोगों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी निर्देश दिए जा रहे हैं। सरकार इस घटना पर पैंनी नजर बनाई हुई है। चमोली में ग्लेशियर टूटने की घटना के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है।अलकनंदा नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सचेत कर दिया गया है, लोगों से अपील की गई है कि वे नदियों से दूरी बनाकर रखें। ग्लेशियर टूटने के बाद सभी संबंधित जिलों को भी अलर्ट कर दिया गया है।

चमोली जिला प्रशासन, एसडीआरएफ के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं।प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि वे गंगा नदी के किनारे न जाएं।
खबरों के मुताबिक ऋषिगंगा प्रोजेक्ट को भारी नुकसान पहुंचा है।प्रभावित इलाकों में SDRF की कई टीमें पहुंच चुकी हैं। राहत बचाव कार्य शुरू हो गया है,ग्लेशियर टूटने की वजह से धौलीगंगा नदी में भारी बाढ़ आ गई है।

बांध टूटने की वजह से नदियों के किनारे बसे गांवों को खाली कराया जा रहा है। ITBP के 200 से भी ज्यादा जवानों को राहत बचाव कार्य में लगा दिया गया है।लोगो को सुरक्षित स्थान पर भेजने का काम तेजी से किया जा रहा है।उत्तराखंड के गृह मंत्री ने कहा कि आईटीबीपी की दो टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं, साथ ही देहरादून से भी एनडीआरएफ की 3 टीमों को भेजा गया है इनके अलावा 3 अन्य टीमें हेलिकॉप्टर की मदद से शाम तक पहुंच जाएंगी।एसडीआरएफ स्थानीय प्रशासन की मदद के लिए पहले से ही मौके पर मौजूद है।

ताजा जानकारी के मुताबिक अभी तक 55 से भी ज्यादा लोगों के लापता होने की खबर है,जिसकी पुष्टि प्रशासन ने की है,इसके अलावा कई घरों के भी बहने की खबरें आ रही हैं।भागीरथी नदी के बहाव को रोक दिया गया है, अलकनंदा के पानी के प्रवाह को रोकने के लिए श्रीनगर बांध ,ऋषिकेश बांध को खाली कर दिया गया है। गंगा नदी के तट पर मौजूद सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। नदियों के जल स्तर की चौबीसों घंटों निगरानी के भी आदेश दिए गए हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ पीएसी फ्लड कंपनी को उच्चतम अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। उधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के संबंधित विभागों अफसरों को हाई अलर्ट पर रख दिया है। योगी ने अधिकारियों को परिस्थितियों पर नजर रखने के आदेश दिए हैं। उत्तराखंड में आई तबाही को देखते हुए उत्तर प्रदेश में भी SDRF को अलर्ट कर दिया गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड को हरसंभव मदद पहुंचाने के भी निर्देश दिए हैं!

HIGHLIGHTS

उत्तराखंड में फिर आई तबाही

चमोली में ग्लेशियर टूटा

कई लोगों के बहने की आशंका अभी तक उत्तराखंड की यह भयावह रिपोर्ट वहाँ से आ रही है।

ad-s
ad-s