inner_banner

गाजियाबाद / आइसोलेशन वार्ड में बिना पैंट घूम रहे तब्लीगी जमात के मरीज, किए नर्सों को भद्दे इशारे, सिगरेट भी मांगी

News24 Bite

April 2, 2020 7:57 pm

गाजियाबाद. राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन दरगाह में स्थित तबलीगी जमात के मरकज से निकले लोगों में जब कोरोना वायरस के लक्षण दिखने शुरू हुए तो पूरे देश में मनो हड़कंप सा मच गया। बता दे, यूपी में भी तबलीगी जमात में शामिल ऐसे लोगों की पहचान की गई जो कोरोना संक्रमित थे उन्हें गाजियाबाद के एमएमजी हॉस्पिटल (MMG District Hospital) में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। लेकिन अभी जो खबरे वह से निकल के आ रही है उससे उनकी हरकतें सामान्य नहीं लग रही हैं।

बता दे, गाजियाबाद के MMG जिला सरकारी अस्पताल के सीएमओ ( CMO ) ने गुरुवार शाम अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में रह रहे तब्लीगी जमात के लोगों की शिकायत घंटाघर कोतवाली में की है। रिपोर्ट में सीएमओ ने कहा है कि – ‘कि आइसोलेशन वार्ड में तब्लीगी जमात से आए मरीजों के द्वारा वार्ड में नर्सो के साथ अभद्र व्यवार किया जा रहे है, वे बिना कपड़ों के घूम रहे हैं और नर्सों की ओर देखकर भद्दे इशारे कर रहे हैं। इसकी खबर मिलते है गाज़ियाबाद डीएम अजय शंकर पांडेय ने तत्काल जांच के आदेश दे दिए हैं। शिकायत मिलने के बाद पुलिस भी एमजीएम हॉस्पिटल पहुंच गई है।

अस्पताल के नर्सों ने किया था जमाती मरीजों की शिकायत

इसके अलावा पत्र में यह भी लिखा गया है कि जमाती मरीज स्टाफ महिला नर्स के सामने अश्लील गाने सुनते हैं और गंदे-गंदे इशारे करते रहते हैं, इतना ही नहीं डॉक्टरों और नर्सों से वो लोग बीड़ी और सिगरेट की मांग भी कर रहे हैं।
बता दे, निजामुद्दीन स्थित मरकज की इमारत से बुधवार सुबह तक 2000 से ज्यादा जमातियों को बाहर निकाला गया था।

जिला अस्पताल के सीएमओ के द्वारा दिया गया FIR कॉपी
ad-s
ad-s