inner_banner

गरीबों और मजदूरों को भोजन करा रहे सामजसेवी धीरज सर्राफ

  • देर रात तक शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर जरूरतमंदों को खाना खिलाते है धीरज
  • रिपोर्ट : दिव्यांश शेखर

News24 Bite

May 23, 2021 3:45 pm

मोतिहारी. कोरोना महामारी के इस दौर में लॉकडाउन के चलते गरीब एवं रोजी मजदूरी करने वालों के सामने भोजन की समस्या आन पड़ी है। ऐसे में मोतिहारी के सामजसेवी धीरज सर्राफ तन-मन-धन से गरीबों की सेवा में जुट गए हैं।

धीरज पिछले एक हप्ते से प्रतिदिन असहाय एवं गरीब लोगों के बीच भोजन तथा अन्य जरूरत की सामग्री बांट रहे है। धीरज कोरोना की इस आपदा में भी रोज रात को खाने का डब्बा लेकर निकलते है और देर रात तक शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर जरूरतमंदों को खाना खिलाते है।

Advertisement
Advertisement

बता दे, मोतिहारी स्थित सोनार पट्टी मोहल्ला निवाशी धीरज चैम्बर ऑफ कॉमर्स के मेंबर है, वे सामाजिक कार्यों में काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहते है।

Advertisement
Advertisement

धीरज का कहना है मानवता की सेवा करना ही हमारा सर्वोपरि धर्म है। जबतक मेरे से बन पड़ेगा मै लोगो की सेवा करूँगा।

पुलिसकर्मियों के बीच मास्क शील्ड और हैंड सैनिटाइजर का वितरण

धीरज ने रविवार को टाउन थाना के साथ-साथ शहर के विभिन्न चौक चौराहे पे दिन रात अपने कर्तव्यो का निर्वहन कर रहे पुलिसकर्मियों के बिच मास्क शील्ड और हैंड सेनेटिज़ेर का वितरण किया।

ad-s
ad-s