सुनिल कुमार राउत ( गोपगुट, जिला सोशल मीडिया प्रभारी)

उन्होंने आगे बताया कि सामान्यतः दोनों देश के लोग इस रास्ते आसानी से खरीददारी करने, शादी विवाह या अन्य कार्यों से भारत एवं नेपाल में आवागमन करते रहते हैं जहाँ से उचित जाँच के अभाव में संदिग्ध या संक्रमित लोगों के माध्यम से संक्रमण के फैलने की आशंका से इंकार नही किया जा सकता। इसलिए सुरक्षात्मक दृष्टि से बचाव हेतु इन बॉर्डर पर उच्च स्तरीय समुचित जाँच की व्यवस्था के साथ साथ आसपास के सीमावर्ती क्षेत्रों में कैम्प, जागरुकता अभियान एवं कोरोना से बचाव हेतु आवश्यक सामग्री का वितरण भी आवश्यक है।

" /> कोरोना से बचाव हेतु बॉर्डर पर हो गहन जाँच एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में कैम्प के साथ चले जागरुकता अभियान-सुनिल कुमार 'राउत' - News24Bite
inner_banner

कोरोना से बचाव हेतु बॉर्डर पर हो गहन जाँच एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में कैम्प के साथ चले जागरुकता अभियान-सुनिल कुमार ‘राउत’

News24 Bite

March 14, 2020 8:17 am

बगहा / कोरोना वायरस (coronavirus) के बढ़ते प्रकोप के एवं उससे लोगों में व्याप्त डर को दूर करने के मद्देनजर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीमावर्ती क्षेत्रों में जागरुकता अभियान चलाने के साथ-साथ बॉर्डर क्षेत्रों से आने जाने वाले लोगों की गहन एवं उचित जाँच की आवश्यकता बताते हुए TET STET उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट पश्चिम चम्पारण के जिला सोशल मीडिया प्रभारी सह महादलित परिसंघ (राष्ट्रीय) के बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनिल कुमार ‘राउत’ ने कहा कि बिना वीजा, पासपोर्ट के भारत में प्रवेश वाले चम्पारण के बॉर्डर क्षेत्र वाल्मीकिनगर, रक्सौल, सिकटा, इनरवा बॉर्डर आदि रास्ते से आने जाने वाले लोगों की उचित एवं गहन जाँच हो ताकि इस संक्रमण से बचा जा सके।

सुनिल कुमार राउत ( गोपगुट, जिला सोशल मीडिया प्रभारी)

उन्होंने आगे बताया कि सामान्यतः दोनों देश के लोग इस रास्ते आसानी से खरीददारी करने, शादी विवाह या अन्य कार्यों से भारत एवं नेपाल में आवागमन करते रहते हैं जहाँ से उचित जाँच के अभाव में संदिग्ध या संक्रमित लोगों के माध्यम से संक्रमण के फैलने की आशंका से इंकार नही किया जा सकता। इसलिए सुरक्षात्मक दृष्टि से बचाव हेतु इन बॉर्डर पर उच्च स्तरीय समुचित जाँच की व्यवस्था के साथ साथ आसपास के सीमावर्ती क्षेत्रों में कैम्प, जागरुकता अभियान एवं कोरोना से बचाव हेतु आवश्यक सामग्री का वितरण भी आवश्यक है।

ad-s

हॉट शॉट्स

कहानी

स्पोर्ट्स

ad-s

OMG