Covid 19 Vaccine New Rate. देश में कोरोना का दूसरा काल हर नए दिन के साथ विकराल होते जा रहा है। इसी बिच देश में कोरोना टीका बनाने वाली बड़ी कंपनी सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोवीशील्ड वैक्सीन (कोरोना वैक्सीन) के नए रेट फिक्स कर दिए गए हैं। यानी अब प्राइवेट अस्पतालों को कोवीशील्ड वैक्सीन 600 रुपए में दी जाएगी। इससे पहले इन अस्पतालों को ये वैक्सीन 250 रुपए में दी जा रही थी।
जबकि राज्यों के लिए वैक्सीन के दाम 400 रुपए होंगे और केंद्र को पहले की ही तरह ये वैक्सीन 150 रुपए में मिलती रहेगी। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने बताया कि अगले दो महीने में वैक्सीन का प्रोडक्शन बढ़ाया जाएगा। अभी जितनी वैक्सीन प्रोड्यूस होती हैं, उसमें 50% वैक्सीन केंद्र के वैक्सीनेशन प्रोग्राम के लिए भेजी जाती हैं। बची हुई 50% वैक्सीन राज्यों और प्राइवेट अस्पतालों को भेजी जाती है।
एक मई से 18 साल के ऊपर के लोगों का भी टीकाकरण
बता दे, केंद्र सरकार ने सोमवार देर शाम फैसला लिया कि 18 वर्ष और इससे ज्यादा उम्र के लोगों को 1 मई, यानी श्रम दिवस से वैक्सीन दिया जाएगा। फिलहाल देश में 45 और इससे ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन के डोज लगाए जा रहे हैं।