बगहा / बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति बगहा 2 के तत्वावधान में शिक्षिका संध्या कुमारी, वाणी कुमारी, नीतू कुमारी, पुनिता कुमारी द्वारा प्रखंड के रोहुआ टोला के महादलित बहुल क्षेत्र मुसहर बस्ती में कोरोना वायरस से बचाव हेतु नुक्कड़ नाटक, कविता, गीतों के माध्यम से लोगों के बीच जागरूकता फैलाया गया।
हड़ताली शिक्षक गाँवों में पहुँचकर कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों के बीच जन जागरुकता अभियान चला रहें हैं। शिक्षक पिंटू कुमार, शैलेन्द्र कुमार आदि ने बताया कि कोरोना एक तरह का वायरस है और यह वायरस एक संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने से दुसरे व्यक्ति में संक्रमण के जरिए फैलता है। इस वायरस का लक्षण निमोनिया की तरह होता है। शिक्षकों ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के लक्षण – बुखार, गले में दर्द, आवाज में भारीपन, सुखी खांसी, जैसे अन्य लक्षण हैं। इन शिक्षकों ने बस्ती में जाकर बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुषों के हाथ धुलवाए, कोरोना से बचाव के तरीके बताए साथ ही लोगों के बीच साबुन एवं अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण किया।
वहीं शिक्षक सुनिल कुमार ‘राउत’ ने बताया कि अपने हाथों को साबुन/ हैंडवाश और साफ पानी से नियमित धोएं, खांसने व छींकने के दौरान नाक, मुँह को मूडी हुई कोहुनी, साफ रुमाल से ढंके, भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचें, यदि किसी व्यक्ति को संक्रमण का संदेह हो तो अविलंब नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाए, डॉक्टर से सम्पर्क करें। प्रभावित देश/ प्रदेश से आए व्यक्तियों पर नजर रखें, किसी व्यक्तियों से मिलते समय हाथ मिलाने व गले लगाने से परहेज करें, अफवाहों से बचें सतर्क व सावधान रहें। मौके पर संध्या कुमारी, वाणी कुमारी, नीतू कुमारी, पुनिता कुमारी, रीना कुमारी, मधुबाला कुमारी, दीपमाला कुमारी, शैलेंद्र कुमार, अभय सिंह, अनिल सिंह, पवन कुमार, लखन प्रसाद, कौशल ठाकुर, दुर्गेश तिवारी, सचिदानन्द पांडेय सहित दर्जनों लोगों की उपस्थिति रही।