inner_banner

कोरोना वायरस के पीड़ितों के लिए चीन ने 10 दिन में बना दिया 1000 बेड का हॉस्पिटल

News24 Bite

February 3, 2020 4:18 pm

कोरोना वायरस / कोरोना वायरस के बढते कहर को लेकर दुनियाभर में इसके प्रति  चिंता बढ़ती जा रही है। इस वायरस को लेकर तमाम तरह के एलर्ट घोषित किए जा रहे हैं। केवल चीन में ही अभीतक 400 से ज्यादा लोगो की मौत भी हो चुकी है। जानकारी के अनुसार चीन में इस वायरस के सबसे अधिक मरीज पाए गए हैं।

पूरे चीन में इस  वायरस को लेकर एलर्ट घोषित कर दिया गया है, चीन कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए अपनी पूरी कोसिस कर रही है चीन ने इस आपात स्थिति से निपटने के लिए एक बार फिर अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए हुओशेनशान (Huoshenshan) में 1000 बेड का अस्पताल 10 दिन के अंदर तैयार कर लिया है, इस अस्तपताल को 8 दिन में ही बना दिया गया था। लेकिन मशीनों और बाकी इन्फ्रास्ट्रक्चर की जरूरतों को पूरा करने में चीन प्रशासन ने 48 घंटे का अतिरिक्त समय लिया। Chinese state media के अनुसार इस हॉस्पिटल में सोमवार को इलाज के लिए कोरोना वायरस से पीड़ित पहले मरीज को भर्ती किया गया, आपको बता दे इस कोरोना वायरस से प्रभावित करीब 20 शहरों का संपर्क दो हफ्ते से बाहरी दुनिया से काट दिया गया था। जिसके कारन तक़रीबन 4 करोड़ लोग वहा फंस गए थे।

चीन सरकार ने उनके इलाज के लिए 15 दिन के अंदर दो अस्पताल बनाने की बात कही थी। इस हॉस्पिटल के निर्माण का कार्य 24 जनवरी से शुरू किया गया, इसको बनने के लिए लगभग 7000 लोग ने दिन रात काम किया, निर्माण कार्य का वीडियो Chinese state media ने लाइव किया था इस लाइव वीडियो का मकसद हॉस्पिटल के निर्माण कार्य की तेजी एवं काम करने के वृहत पैमाने को दिखाना था।
1300 बेड की एक दूसरी हॉस्पिटल का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है जो की अगले हप्ते में पूरी कर ली जाएगी ।  
कोरोना वायरस की बढ़ती कहर की वजह से चीन ने ग्रेट वॉल ऑफ चाइना और डिज्नीलैंड के साथ साथ अपनी सारी ऐतिहासिक जगहों को दुनिया के लिए बंद कर दिया है। तथा वहां पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।

क्या है कोरोना वायरस ?
कोरोना वायरस का नाम उसके क्राउन (कांटों वाला) आकार जैसा दिखने के कारण इसका नाम कोरोना पड़ा है, यह वायरस इंसान के फेफ़ड़ों में जानलेवा संक्रमण करता है, इस वायरस के संक्रमण से इंसान के शरीर का तापमान बढ़ जाता है यानी उसे बुखार आता है फिर खांसी एवं सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो जाती है।

ad-s
ad-s