inner_banner

कोरोना का कहर / बिहार में कोरोना से 13वीं मौत, संक्रमितों का अकड़ा पंहुचा 2477

  • बिहार में मिले 83 नये कोरोना मरीज
  • संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2477 हुई

News24 Bite

May 24, 2020 9:45 am

पटना. राज्य में कोरोना (COVID-19) का कहर दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है, वही आज बिहार में कोरोना के संक्रमण से 13वें मरीज की मौत हो गई है। सूबे में इस बीमारी से मौत का सिलसिला जारी है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार को पटना के एनएमसीएच (NMCH ) हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना पोजिटिव मरीज की मौत इलाज के दौरान हो गई। मृतक का नाम रामप्रवेश पंडित था तथा वह सीवान जिले का निवासी था, डॉक्टरों के मुताबिक मृतक को पहले से फेफड़ा, किडनी और डायबिटीज की भी बीमारी थी। उसे 22 मई को एनएमसीएच में भर्ती कराया गया थ।

बिहार में मिले 83 नये कोरोना मरीज, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2477 हुई

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मिले जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर तक राज्य में 83 नये कोरोना मरीज मिले है, जिसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों का अकड़ा बढ़कर 2477 हो चूका है।

कहाँ से कितने पॉजिटिव केस मिले है

आज जो नए केस मिले है, उनमे रोहतास से 11, कैमूर से 3, कटिहार से 35, जहानाबाद से 1, मधुबनी से 3, अरवल से 1, नवादा से 1 औरंगाबाद से 2, नालंदा से 2, गोपालगंज से 3, मुंगेर से 6, बेगूसराय से 9, भागलपुर से 2, खगड़िया से 2, बांका से 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

ad-s
ad-s