inner_banner

कोरोना कविता / चल हट कोरोना

News24 Bite

May 13, 2020 12:03 pm

एक बात है सबको बताना
देश में आया है खतरा कोरोना
लॉकडाउन में रहें सब घर पर
तभी हारेगा दुश्मन ये कोरोना

बिना काम ना निकलें बाहर
वर्ना पड़ेगा रोना

एहतियात है ये बरतना
नही किसी को छूना
साफ हाथ मुँह पर मास्क
दूर से फिर क्या कर लेगा कोरोना

फिर भी अगर सताए डर तो
मन की बात सुनो ना

सर्दी खाँसी तेज बुखार
ध्यान रहे साँस में तकलीफ हो ना
कोरोना सेनानी साथ हैं अपने
फिर काहें को रोना
चल हट कोरोना…

सुनिल कुमार
(प्रखंड स्नातक शिक्षक)
राo उo मध्य विद्यालय, पचरुखा, बगहा 2 (पश्चिम चम्पारण)

ad-s
ad-s