छात्राये नितीश से घर वापसी की मांग करते हुए

वही राजस्थान के कोटा में पढ़ने वाले कुछ बिहारी छात्राओं ने मुख्यमंत्री नितीश से उन्हें घर वापस बुलाने की मांग की है। बता दे, कुछ छात्राओं ने गाँधी जी के तर्ज पर अपने मुँह, आंख एवं कान ढक कर मुख्यमंत्री नितीश के सामने अपनी मांगे रखी है। उन्होंने एक दिन की उपवास रखते हुए कहा है ये उपवास तबतक जारी रहेगी जबतक सरकार उन्हें वापस बुला नहीं लेती। उनका कहना है नितीश सरकार दोहरी निति अपना रही है एक तरफ तो विदेशी छात्रों को वापस बुलाया जा रहा है लेकिन हमें नहीं। नितीश सरकार अंधी- गूंगी बहरी हो चुकी है। यहाँ बिहारी छात्रो का हाल इस विपदा के कारन बेहाल है लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है।

बता दे, बीते दिनों उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लोगो अपने 10 हजार छात्रो को राजस्थान के कोटा से वापस बुलाई है, जिसके बाद बिहार में भी मुख्यमंत्री नितीश से छात्रो को वापस बुलाने की मांगे तेज हो गई है।

" /> कोटा में फंसे बिहारी छात्राओं की नितीश से मांग- विदेशी छात्रों को वापस बुलाया जा रहा हमें क्यों नहीं ? - News24Bite
inner_banner

कोटा में फंसे बिहारी छात्राओं की नितीश से मांग- विदेशी छात्रों को वापस बुलाया जा रहा हमें क्यों नहीं ?

News24 Bite

April 24, 2020 12:11 pm

पटना. कोरोना (Coronavirus) के संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए संपूर्ण देश में लॉक डाउन लगा है, लॉक डाउन के वजह से देश के अलग-अलग राज्यों में बिहार के हर तबके के लोग चाहे वह गरीब दिहाड़ी करने वाले मजदूर हो, नौकरी पेशा करने वाला हो या छात्र हो। लेकिन बीते कुछ दिनों से विपक्ष लगातार मजदूर एवं छात्रो को वापस बुलाने के लिए आवाज उठा रही है।

छात्राये नितीश से घर वापसी की मांग करते हुए

वही राजस्थान के कोटा में पढ़ने वाले कुछ बिहारी छात्राओं ने मुख्यमंत्री नितीश से उन्हें घर वापस बुलाने की मांग की है। बता दे, कुछ छात्राओं ने गाँधी जी के तर्ज पर अपने मुँह, आंख एवं कान ढक कर मुख्यमंत्री नितीश के सामने अपनी मांगे रखी है। उन्होंने एक दिन की उपवास रखते हुए कहा है ये उपवास तबतक जारी रहेगी जबतक सरकार उन्हें वापस बुला नहीं लेती। उनका कहना है नितीश सरकार दोहरी निति अपना रही है एक तरफ तो विदेशी छात्रों को वापस बुलाया जा रहा है लेकिन हमें नहीं। नितीश सरकार अंधी- गूंगी बहरी हो चुकी है। यहाँ बिहारी छात्रो का हाल इस विपदा के कारन बेहाल है लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है।

बता दे, बीते दिनों उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लोगो अपने 10 हजार छात्रो को राजस्थान के कोटा से वापस बुलाई है, जिसके बाद बिहार में भी मुख्यमंत्री नितीश से छात्रो को वापस बुलाने की मांगे तेज हो गई है।

ad-s

हॉट शॉट्स

कहानी

स्पोर्ट्स

ad-s

OMG