मोतिहारी. बिहार में कोरोना के संक्रमितों का अकड़ा लगातार बढ़ते जा रहा है, ऐसे में कोटवा प्रखंड के कदम चौक के समीप 3 अनजान युवक को ग्रामवासियो के द्वारा पकड़ा गया है। जिससे पुरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया है।
सूत्रों के मुताबिक ये अनजान युवक गावं में घूम रहे थे, कोटवा के सिहोरवा गावं में खाना मांगने पर लोगो ने खाना खिलाया, लेकिन जब ग्रामीणों ने नाम और घर का पता पूछा तो इन लोगो ने भागना शुरू कर दिया। जिसके बाद ग्रमीणो ने पकड़ इन्हे पुलिस के हवाले कर दिया, गौरतलब है कि ये सभी भाषा से बंगाल के रहने वाले लग रहे है। शिवम कुमार(मोतिहारी ब्यूरो रिपोर्ट, न्यूज़ 24 बाईट)