inner_banner

केसरिया ढेकहां मठ पर 84 फीट हनुमानजी की प्रतिमा का हो रहा था निर्माण, पैसा के अभाव में काम स्थगित

  • केसरिया ढेकहां मठ पर 84 फीट हनुमानजी की प्रतिमा का निर्माण
  • केसरिया से संदीप सुशांत की रिपोर्ट

News24 Bite

January 6, 2021 11:55 am

मोतिहारी (केसरिया). जिले के केसरिया प्रखंड के श्री श्री 1008 श्री धवल पीठ ढेकहां मठ पर निर्माणाधीन 84 फीट हनुमानजी की प्रतिमा का काम जोरो शोर से चल रहा था। लेकिन पैसा के अभाव के कारण फ़िलहाल निर्माण कार्य को स्थगित कर दिया गया है।

निर्माणाधीन 84 फीट हनुमानजी की प्रतिमा

1.45 करोड़ की लागत से प्रतिमा का निर्माण

जानकारी के अनुसार इस निर्माण कार्य में लगभग 1.45 करोड़ का खर्चा आने वाला है। वही इस प्रतिमा निर्माण को लेकर बने ‘संकट मोचन सेवा संस्थान’ के कार्यकर्ताओ द्वारा पुरे बिहार वासियों तथा श्रद्धालु गण से सहायता राशि देने की अपील की गई है। ताकि प्रतिमा निर्माण का कार्य जल्द से जल्द पूरा हो।

सहायता के लिए अपील करने वालों में ‘संकट मोचन सेवा संस्थान’ के कार्यकर्ता मदन सिंह, मनोज मिश्र, पारस साह, महेश राउत, धर्मेन्द्र सिंह, संदीप सुशांत, आलोक सिंह, अतुल कुमार एवंम समस्त केशरिया प्रखंड वाशी है।

Advertisement
Advertisement

यहां हर मनोकामनाएं पूरी होती है

बता दे, धवल पीठ ढेकहां मठ में जो कोई भी आता है उसकी हर मनोकामनाएं पूरी होती है। प्रतिवर्ष यहां चैत्र की रामनवमी और आषाढ़ के पूर्णिमा को बहुत ही बड़ा मेला लगता है। यहां पर बहुत ही दूर-दूर से लोग दर्शन करने व मेला घूमने के लिए आते हैं। मेले में प्रवचन झूला सर्कस इत्यादि बहुत से मनोरंजन का आयोजन होता है तथा विशाल भंडारा का आयोजन भी होता है। मेले के दिन सुबह से ही वाहनों का भीड़ लगने लगता है बहुत दूर दूर से आए लोग सभी संतों की पगड़ी का दर्शन करते हैं और मेला घूमते हैं।

धवल नगरी ढेकहां में पावन पवित्र नारायणी की धारा बहुत ही उछाल के साथ अपने लहरों को लेकर बहती है। कार्तिक पूर्णिमा को गंगा स्नान करने व मेला घूमने लोग बहुत दूर-दूर से आते हैं। आप भी एक बार जरूर धवल नगरी ढेकहां में आइए और यहां की मोक्ष दायक धामों का दर्शन कीजिए।

ad-s
ad-s