inner_banner

केरल से बेतिया पहुंचे 1200 प्रवासी श्रमिक, क्वारेन्टीन सेंटर में रखा जायेगा 21 दिनों तक

News24 Bite

May 9, 2020 8:22 pm

बेतिया. लॉक डाउन के कारन दूसरे राज्यों में फंसे पश्चिमी चंपारण के प्रवाशी श्रमिकों के आने का सिलसिला जारी है। शनिवार देर रात श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1200 प्रवासी बिहारियों को लेकर बेतिया रेलवे स्टेशन पहुँची। बता दे, यह ट्रेन केरल के आलप्पुषा़ (Alappuzha ) शहर से बिहार के श्रमिकों को लेकर बेतिया पहुँची है। खबरों के मुताबिक जिला प्रशासन द्वारा इन प्रवासी श्रमिकों के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गयी थी।

जिला प्रशासन के मुताबिक श्रमिकों के बेतिया स्टेशन पहुंचने पर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए सभी को ट्रेन से उतारा गया जहाँ मेडिकल टीम के द्वारा सभी का थर्मल स्क्रीनिंग किया गया।

वही जिला प्रशासन द्वारा स्टेशन परिसर पर उनके लिए गुणवत्तापूर्ण खाना, पानी दिया गया। फिर सभी को बस के माध्यम से संबंधित ब्लॉक क्वारेन्टीन सेंटर पहुंचा दिया गया है जहाँ उन्हें 21 दिनों तक क्वारेन्टीन रखा जाएगा। इस मौके पर पश्चिमी चंपारण जिलाधिकारी कुंदन कुमार, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, कर्मी तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।

ad-s

हॉट शॉट्स

कहानी

स्पोर्ट्स

ad-s

OMG