नई दिल्ली / दिल्ली हिंसा में अब तक 36 लोगो को मौत हो चुकी है एवं लगभग 300 से ज्यादा लोग घायल है। वही हिंसा में पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए दिल्ली की आप सरकार राहत की योजना लेकर आई है। दिल्ली मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आज घोषणा की है की हिंसा में जान गवाने वालों के परिजनों को ₹10 लाख की क्षतिपूर्ति दी , घायलों को ₹2 लाख की क्षतिपूर्ति एवं जिसका रिक्शा जला उसको दिल्ली सरकार ₹25 हजार का मुआवजा देगी, वही जिनका ई-रिक्शा नष्ट हुआ उनको ₹50 हजार, बच्चों को फ्री ड्रेस और किताबें देगी दिल्ली सरकार।
केजरीवाल ने कहा दंगों के ऊपर राजनीति नहीं होनी चाहिए। दंगे भड़काने में जिन लोगों का भी हाथ है, चाहे वो BJP, Cong, AAP या हमारे मंत्रिमंडल का ही कोई क्यूँ ना हो, जो भी जाँच में ज़िम्मेदार पाया जाता है, उसके ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए ।
गुरुवार को केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से अपील की है की दंगा पीड़ितों को अब आपकी जरूरत है , उनकी जिंदगी को दुबारा पटरी पर लाने के लिए उन्हें राहत सामग्री पहुँचाने के लिए सिद्धार्थ बस्ती और कस्तूरबा निकेतन में राहत सामग्री इकठा करें । जिस्से जितना हो सके कपड़े, खाने का समान , दवाइयां, पानी की बोतल, इत्यादि जल्द से जल्द विधायक कार्यालय पहुंचाएं।