inner_banner

केंद्र सरकार की चेतावनी : N-95 मास्क पहनने वाले हो जाएं सावधान

  • WHO ने भी ट्रिपल लेयर मास्क को वॉल्व वाले N-95 मास्क से बेहतर बताया है

News24 Bite

July 21, 2020 6:18 pm

N95 Mask Not Good for Covid19): देश भर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। वही वैश्विक महामारी कोरोना (Covid19) के इस दौर में संक्रमण से बचाव को लेकर मास्क हमारे जीवन का हिस्सा बन चुका है। लेकिन इस बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। अगर आप कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए N-95 मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए।

वॉल्व लगे N-95 मास्क संक्रमण रोकने में पूरी तरह नाकाम

सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र लिखकर N-95 मास्क के इस्तेमाल पर रोक लगाने को कहा गया है। सरकार का कहना है कि वॉल्व लगे N-95 (N-95 Mask Not Good for Covid 19) मास्क कोरोना संक्रमण के वायरस को रोकने में पूरी तरह से नाकाम है। दरअसल इसमें लगे वॉल्व से वायरस बाहर फैल सकता है। विशेषज्ञों के मुताबिक एन95 मास्क में लगे वॉल्व के जरिए आसानी से सांस ले सकते है। मगर इसी वॉल्व के जरिये कोरोना वायरस फिर से फैल सकता है। मास्क पहनकर जब सांस छोड़ी जाती है तो मुंह से कीटाणुओं के बाहर निकलने का खतरा रहता है जिससे आस-पास के लोग संक्रमित हो सकते हैं।

ट्रिपल लेयर मास्क बेहतर

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मास्क पहनना जरूरी है ऐसा तमाम स्वास्थ्य संगठनों ने बताया है। जिससे देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच मास्क की मांग भी खूब बढ़ी है, मनचाहे रेट पर मास्क की कालाबाजरी भी हुई। वायरस से बचाव के लिए लोग खासकर एन-95 मास्क को ज्यादा वरीयता दे रहे हैं। लोगों का मानना है कि एन-95 मास्क वायरस से लड़ने में ज्यादा मददगार है। ऐसे में आपको यह जानना बेहद जरुरी है कि क्या वाकई में एन-95 मास्क वायरस से लड़ने में मददगार है? तो आपको बता दे, सरकार की एडवाइजरी के मुताबिक, ट्रिपल लेयर मास्क का इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर है। WHO (World Health Organization) ने भी ट्रिपल लेयर मास्क को वॉल्व वाले मास्क से बेहतर बताया है।

#News24bite
ad-s
ad-s