नई दिल्ली. विश्वव्यापी महामारी कोरोना (COVID-19 ) के संक्रमण को रोकने के लिए पुरे देश में पिछले 41 दिनों लॉक डाउन है, लॉक डाउन के वजह से लाखो गरीब परिवारों के बिच भोजन की समस्या हो रही है। वह इन गरीब जरूरतमंद परिवारों के सहायता के लिए कारवाँ मिशन अपनी सराहनीय योगदान दे रही है। बता दे, कारवाँ मिशन के प्रत्येक सदस्य अपनी निष्ठा के साथ निरंतर भोजन बना कर उत्तरी दिल्ली (समयपुर बदली क्षेत्र) में सर्वेक्षण किए गए क्षेत्र में 200 से अधिक जरुरतमंद परिवारों के घर जाकर उन्हें भोजन तथा सैनिटाइजर दे रहें है।
वही कारवाँ मिशन के निदेशक मंडल मनीष अग्निहोत्री (कार्यकर्म प्रबंधक) ने कहा कारवाँ मिशन के प्रत्येक सदस्य अपनी निष्ठा एवं पूरी लगन के साथ कोरोना माहमारी के दौरान जररूत मंद परिवारों को सहायता कर रहें है, उन्होंने कहा लॉक डाउन के दौरान सभी लोग कुछ ना कुछ नया सीख रहे हैं। कोई जलेबी बना रहा है। कोई टिक्की बना रहा है कोई ऐसा है? जो किसी भूखे के लिए कुछ बना रहा हो, जिससे कि उस भूखे की भूख मिट सके। यह समय कुछ सीखने का है तो क्यों ना हम किसी की मदद करना सीखे जिससे किसी का भला हो सके।
सेवा कार्य में जुड़ने के लिए जुड़े
मनीष अग्निहोत्री ने देश वासियों से आग्रह है कि जो भी इस सेवा कार्य में हमारा साथ देना चाहते है वे हमसे जुड़ कर अपना योगदान दे सकता है। कांटेक्ट नंबर 8750349923