inner_banner

काफी कम उम्र में बड़ी उपलब्धि हासिल कर अभिषेक कर रहे जिले का नाम रौशन, जनिए अभिषेक के बारे में

  • अभिषेक ने 12वीं पास करने के बाद पि टी प्रोडक्सन के यूट्यूब चैनल से एक कवर सांग भी किया है
  • संदीप सुशांत की रिपोर्ट

News24 Bite

September 12, 2021 11:13 am

Biography of Abhishek Pandey. कहते है न मन में हौसला व आत्मविश्वास हो तो इंसान क्या नहीं कर सकता, इस वाक्य को चरितार्थ किया है मुजफ्फरपुर जिले के निवासी अभिषेक पाण्डेय ने। महज 19 वर्ष के अभिषेक ने अपनी प्रतिभा और मेहनत के बल पर आज मीडिया क्षेत्र में अपना एक मुकाम बनाया है। वें एबीएन न्यूज़ बिहार (ABN NEWS BIHAR) यूट्यूब चैनल के एडिटर-इन-चीफ है। उन्होंने 2020 में इस चैनल की शुरुआत की थी।

हाल ही में अभिषेक को युथ बिग्रेड बिहार राष्ट्रीय संयोजक निलाभ कुमार के सहमति से मुजफ्फरपुर का सोशल मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया है।

अभिषेक के पिता का नाम अशोक कुमार पाण्डेय है। वें मुज़फ्फरपुर जीला के मोतीपुर प्रखंड स्थित हरदी पंचायत के साधनपुरा गांव के निवासी हैं।

स्नातक के छात्र अभिषेक ने 12वीं पास करने के बाद पि टी प्रोडक्सन के यूट्यूब चैनल से एक कवर सांग भी किया था जो काफी हिट रहा है।

काफी आकर्षक और हंसमुख मिजाज के अभिषेक पत्रकारिता के साथ-साथ कोचिंग संस्थान भी चलाते है।अभिषेक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है उनके फॉलोवर्स की संख्या भी काफी तदाद में है।

ad-s
ad-s