मोतिहारी. विश्व हिन्दू परिषद् बजरंगदल ने आज बंजरिया प्रखंड के जटवा जनेरवा गांव मे कोरोना गाइड का पालन करने और कोरोना से बचने के लिए जनजागरण अभियान चलाया। तथा गांव वाले के बीच मास्क वितरण किया।
कार्यक्रम मे बंजरिया प्रखंड मंत्री त्रिलोकी नाथ के साथ मोतिहारी मीडिया प्रभारी आनन्द प्रकाश, गो रक्षा प्रमुख कन्हैया कुमार, बजरंगदल के राहुल सिंह, धर्मेद्र ठाकुर, मधूरेनदर सिंह आशुतोष दास ने लोगों को मास्क, साबून और सेनेटाईजर विवरण किया।
मौके पर उपस्थित विहिप के बिहार झारखंड के क्षेत्र समपर्क प्रमुख अशोक श्रीवास्तव अधिवकता ने बताया कि कोरोना से डरना नही है, लड़ना है और हमेशा काढा जिसमे तुलसी, अदरख गिलोए मिला हो, उसे पीए, गर्म पानी पीए, हाथ धोते रहे, सर्दी खांसी होने पर भाप ले, एक दूसरे से दूरी बनाकर रहे, सुबह मे प्राणायाम, योग, व्यायाम और आसन्न करे साथ ही कोविड 19 का इनजेशन ले इमयूनिटी बना रहेगा।